जीआरपी पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया
इंदौर: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को एक लावारिस बैग पड़ा मिला. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें तकरीबन 1 लाख 65 हजार रुपए की सामग्री मिली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैग के मालिक को ढूंढ़ा और उसे सौंप दिया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,ने बताया कि जीआरपी की चेकिंग टीम को शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर खड़ी शांति एक्सप्रेस की जांच के दौरान एक ब्राउन रंग का चमड़े का लावारिस बैग मिला.
पुलिस ने जब बैग की तलाशी में तो उसमें एक आई फोन, एक सैमसंग का मोबाइल, साढ़े नो हजार रुपए नगद के साथ ही विभिन्न मुद्रा के नोट और सिक्कों के साथ ही आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस के साथ ही अन्य जरुरी दस्तावेज थे. पुलिस ने मोबाइल और दस्तावेज़ों की जांच की तो पता चला कि उक्त बैग की मालिक तमिलनाडू के निलगिरी की रहने वाली आशा बबलानी है. जब पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह बैग भूलवश प्लेटफॉर्म पर छूट गया था