इंदौर में कुल 130 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां
इंदौर: प्रशासन ने इंदौर जिले की तहसीलों और गावों में बिना अनुमति के कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं. बताया जाता है कि पूरे जिले में 130 कॉलोनियां काटने की सूचना कलेक्टर कार्यालय को मिली है. पहले चरण में 34 अवैध कॉलोनी काटने वालों कॉलोनाइजर को नोटिस दिए है.इंदौर जिले से लगे तहसील और गावों में अवैध कॉलोनी लगातार काटी जा रही है. यह कालोनियां कॉलोनी लाइसेंस, रेरा पंजीयन, बिना डायवर्शन, टीएनसीपी अनुमति लिए बगैर काटी गई है.
कॉलोनियों को सिर्फ पट्टे बनाकर रजिस्ट्री पर जमीन बेची जा रही थी. ऐसी समस्त कॉलोनियों के पंजीयन विभाग से रिकॉर्ड की जानकारी कलेक्टर ने मंगवाई. पंजीयन विभाग द्वारा करीब 130 कॉलोनियों के खसरे और रजिस्ट्री के साथ जमीन मालिकों के जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाई गई. इसके बाद कलेक्टर अशीष सिंह के आदेश पर कॉलोनी सेल विभाग के अधिकारियों ने जांच की.
सिर्फ प्लॉट बेच कर रहे अवैध निर्माण
जांच में मामला सामने आया कि बिना शासन के अनुमति के सिर्फ प्लॉट बेच कर कालोनियों का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन ने सूची के आधार पर अभी तक 34 कॉलोनियों के कर्ताधर्ताओं के नोटिस जारी किए है. कॉलोनी सेल प्रभारी गौरव बैनल ने कहा कि अवैध कोलोनाइजिंग करने वाले लोगों को नोटिस दिए है. खरीदी बिक्री करने वालों के सुनवाई की जा रही है. इसके बाद प्रशासन आगे की कारवाई करेगा.