तापमान पहुंचा 43 के पार , बेचैन करने वाली पड़ रही गर्मी

लू के थपेड़ों ने किया परेशान, बच्चे हो रहे लू के शिकार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 19 मई। ऊर्जाधानी में विगत दो दिनों मौसम का मिजाज बदल जाने से तापमान उछलकर 43 डिग्री जैसे महसूस हो रहा है।

दरअसल ऊर्जाधानी में सूर्य देवता अपना असली रूप दिखा रहे हैं। आलम यह है कि दो दिनों से लोगों को बेचैन करने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है। घरों के अन्दर बाहर कही भी राहत नही हैं। कूलर-पंखे सब जवाब दे रहे हैं। यहां तक कि रात 10 बजे के बाद भी गर्मी से राहत नही मिल रही है। आलम यह है कि विगत दो दिनों से जिले का तापमान 43 डिग्री जैसे महसूस हो रहा है। वही लू के प्रकोप ने भी लोगों को हलाकान कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों छोटे बच्चें इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं। जिला चिकित्सालय में इन दिनों लू के चपेट में आने से बच्चे भारी तादात में इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं। इधर मौसम विभाग अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।

Next Post

रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास गड्ढे में दो बोलेरों वाहन हो चुकी है चारों खाने चित्त

Sun May 19 , 2024
जानलेवा साबित हो रहा गड्ढा, एमपीआरडीसी की नही टूटी अब तक नींद, बैढऩ के कचनी मार्ग का हाल, रात में कई बाईक चालक हो चुके हैं सड़क हादसे का शिकार नवभारत न्यूज सिंगरौली 19 मई। जिला मुख्यालय बैढऩ के चन्द मीटर दूर माजन मोड़ के कचनी मार्ग में रेलवे ओव्हर […]

You May Like