उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रतधारियों ने तोड़ व्रत

 

छठ घाटों पर उमड़ा रहा आस्था का सैलाब, भगवान से की परिवार की सुख शांति व प्रगति की कामना, छठघाटों पर विधायक भी पहुंचे

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 8 नवम्बर । आज दिन शुक्रवार को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया। आज सुबह को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों ने अपना व्रत पूरा किया। वही सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, वार्ड क्रमांक 42 पार्षद संतोष शाह ददौली सहित अन्य ने शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पहुंच व्रतधारियों से आशीवार्द मांगा। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

ऊर्जाधानी के विभिन्न घाटों पर सुबह व्रतियों ने प्रात: उदय चलगामी सूर्य को अर्घ्य से व्रत का पारण कर लिया। सूर्य देव की आराधना व कृपा प्राप्ति के लिए महिलाएं भोर से ही हाथ में पूजा व भोग के सामान से भरा सूप लेकर नदी एवं तालाबों में खड़े हो कर प्रतीक्षा करती रहीं। पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने सूप- बांस की डलिया में मौसमी फल गन्ना सहित पूजन सामाग्री और गाय के दूध से भगवान देव की पहली किरण देखते ही अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। नहाए-खाए से शुरु होकर 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद चढ़ाकर एवं खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया था। तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को जल से अर्ध्य दिया गया था एवं आज अल सुबह दूध से अर्ध्य देकर इस महान पर्व की समाप्ति हुई। वहीं इस अवसर पर बच्चे सुबह तक घाटों पर आतिशबाजी कर महापर्व का आनंद लेते दिखे। गौरतलब हो कि छठ घाटों पर आज दिन शुक्रवार की सुबह व्रतियों ने प्रात: उदय चलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण कर लिया। चार दिनों तक चले इस पूजा के अंतिम दिन भगवान भास्कर की आराधना व कृपा प्राप्ति के लिए महिलाएं भोर से ही हाथ में पूजा व भोग के सामान से भरा सूप लेकर नदी एवं तालाबों में खड़े होकर सूर्यदेव के प्रकट होने की प्रतीक्षा करती रहीं। सूर्य की पहली किरण देखते ही व्रतियों ने अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। नहाए-खाए से शुरु हुए इस महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद चढ़ा एवं खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू किया था। जहां चौथे दिन आज सुबह दूध से अर्ध्य देकर इस महान पर्व की समाप्ति हुई।

पीएम आवास परिसर में मना छठ पूजा

छठ पूजा त्योहार अंचल में जोरशोर एवं उत्साह तथा भाव पूर्वक मनाया गया। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के चन्द्रा वेलफेयर सोसाईटी के अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास बसंत बिहार कॉलोनी में धूमधाम के साथ छठ पूजा का त्योहार मनाया गया। वही आज दिन शुक्र वार की अल सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रतियों ने शोभिता की पूजा की और अपने पारंपरिक गीतों में सूर्य को जल्दी उदय होने की गुहार लगाने लगी। उग हो सुरुज देव अर्घ्य के बेर…, केलवा के पात पर उगले सूर्यदेव…, कांच ही बांस के बहंगिया। बहंगी लचकत जाय…सहित व्रतियों के अनेक भक्तिमय गीतों से सभी घाटों का वातावरण भक्तिमय बन गया था। इधर कॉलोनी के रहवासियों ने उक्त परिसर में अस्थाई घाट बनाने की मांग ननि महापौर एवं अध्यक्ष से की है।

छठ घाटों पर पार्षद प्रतिनिधि ने पिलाई चाय

छठ पूजा समिति के साथ विभिन्न समाज सेवियों द्वारा भी छठ घाटों पर व्रती महिलाओं के अर्घ्य देने के लिए दूध एवं वहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी। यहां लोगों द्वारा आ रहे श्रद्धालुओं को सुबह-सुबह चाय पिलाकर घाटों के लिए विदा कर रहे थे। वहीं नदी व तालाबों से बाहर निकल रहीं महिलाओं को ले जाकर चाय भी पिलाई जा रही थी। वार्ड क्रमांक 41 के गनियारी तालाब प्रांगण में छठ पूजन समारोह अवसर पर श्रद्धालुओं को रात से ही सुबह तक गर्म-गर्म चाय की व्यवस्था पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता के द्वारा सेवा भाव के साथ पिलाई गयी। जहॉ छठ पूजा में आये श्रद़्धालुओं ने चाय का चुस्की लिया। इस व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य देवता का गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मनमुग्ध कर दिया।

सूर्य उदय होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

शुक्रवार की प्रात:काल सूर्य के उदय होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी व्रतियों ने अर्ध्य अर्पित कर मंगल कामना की। इस दौरान छठ घाटों पर जयघोष गुंजता रहा। समूचे ऊर्जाधानी के छठ घाटों पर माहौल भक्ति से ओतप्रोत रहा। वहीं इसके पूर्व सुबह 4 बजे से ही व्रती नदी व तालाबों में कमर भर पानी में खड़े होकर सूर्य उदय की प्रतीक्षा कर रही थी। जैसे ही सूर्य की पहली किरण निकली व्रती महिलाओं ने उगते हुये सूर्य को अर्घ्य देकर नदी-तालाब से बाहर आकर छठ माता का विविधत पूजन-अर्चन किया। इसके बाद पूजा में सम्मिलित महिलाओं ने एक दूसरे को सिन्दूर लगाकर उन्हें अखण्ड सौभाग्यवती होने का छठ माता से आर्शीवाद मांगा।

Next Post

श्री राकेश शर्मा ने सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड के एम.डी. एवं सी.ई.ओ. का पदभार ग्रहण किया

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्री राकेश शर्मा ने 6 नवंबर 2024 से सेंटबैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अनुषंगी) के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार ग्रहण किया। श्री शर्मा के पास आईआईएमएम, पुणे से प्रबंधन में स्नातकोत्तर […]

You May Like