आर्टिफिशियल ईंटेलिजेंस कक्षाएं प्रारंभ

जिले के विद्यार्थियों को उच्च आधुनिक शिक्षा बड़वानी में ही उपलब्ध करा रहे हैं कोर्सेस

 

नवभारत न्यूज़

बड़वानी, 03 जनवरी.

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की रोजगारउन्मखी पाठ्यक्रम योजना के तहत जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आर्टिफिशियल ईंटेलिजेंस की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। प्राचार्या डॉ वीणा सत्य ने बताया कि कक्षाओं को आईआईटी दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है। ये कोर्सेस जिले के विद्यार्थियों को उच्च आधुनिक शिक्षा बड़वानी में ही उपलब्ध करा रहे हैं। कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ श्याम नाईक ने बताया कक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन को प्रति विद्यार्थी 20000 रूपए का खर्च आ रहा है। लेकिन शासन द्वारा विद्यार्थियों को ये नि:शुल्क ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आईआईटी दिल्ली से राघवन सुंदरराजन ने विद्यार्थियों को कोर्स के महत्व, आवश्यकता तथा इसमें कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ दिवा मिश्रा भी उपस्थित थे। कक्षाएं प्रति सप्ताह सोमवार से शनिवार तक 2 से 4 बजे तक संचालित होगी। कक्षाओं के लिए एलएमएस पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा। रजिस्टेशन की प्रक्रिया 4 जनवरी को होगी। महाविद्यालय की ओर से कक्षा में कम्प्यूटर विशेषज्ञ अमित कुशवाह, अंशुल पंडित और नरेंद्र डावर उपस्थित थे।

 

हिंदी में भी देंगे प्रशिक्षण

ओरिएंटेशन कक्षा के अंत में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान राघवन सुंदरराजन ने किया। जिसमें विद्यार्थी त्रिलोक राणे तथा श्रुति मालवीय द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों यह प्रशिक्षण हिंदी में भी दिया जाएगा।

Next Post

राष्ट्र नव निर्माण में आप भी कार्यकर्ता बने - भागवत

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   उपदेश देना नहीं उदाहरण बनना लक्ष्य होना चाहिए   नव भारत न्यूज   इंदौर। आप के पास सद्गुण देखने की कला है , वह किसी से भी मिल सकती है। गुणवान बनकर देश हित में उनको […]

You May Like

मनोरंजन