पटेल ने ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का किया उद्घाटन

गांधीनगर, (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया।

श्री पटेल ने आज गांधीनगर के कोबा इलाके में विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायकों की उपस्थिति में टॉस उछालकर ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया। 17 से 20 मार्च के दौरान आयोजित इस ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

पहले दिन बनास टीम विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी इलेवन के रूप में और नर्मदा टीम मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल इलेवन के रूप में मैदान में खेलने को उतरीं।

विधानसभा सत्र में राज्य के विकास की चर्चा-मंथन में शामिल होने वाले विधायकों में सदन के बाहर भी खेलों के माध्यम से खेल भावना को प्रबल बनाने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी की प्रेरणा से लगातार दूसरी बार इस एमएलए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है।

लीग के पहले दिन महिला विधायकों की टीम ‘शक्ति’ और विधानसभा की महिलाकर्मियों की टीम ‘दुर्गा’ के बीच भी मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में महिला विधायकों की टीम ‘शक्ति’ ने जीत दर्ज की। इसके अलावा, साबरमती और भादर टीमों के बीच भी मैच हुआ।

इस क्रिकेट लीग में राज्य की मुख्य नदियों साबरमती, नर्मदा, भादर, शेत्रुंजी, बनास और महिसागर के नाम पर टीमों के नाम रखने का अभिनव दृष्टिकोण अपनाया गया है।तदनुसार, ग्रुप-ए में साबरमती, भादर और शेत्रुंजी तथा ग्रुप-बी में नर्मदा, बनास और महिसागर के बीच मैच खेले जाएंगे।

गुरुवार यानी 20 मार्च को मीडियाकर्मियों और विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित होगा और उसी दिन दोनों ग्रुप की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच आयोजित होगा।

Next Post

योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबलों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम ने सोमवार को टीम ओनर संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट […]

You May Like

मनोरंजन