
शहडोल, 22 अप्रैल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाने के पथखई घाट में उतरते समय एक बस पलट गई ,जिसमे सवार 70 बारातियों में से 12 बारातियों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती किया गया ,जबकि 2 गम्भीर घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार बारात डिण्डोरी से उमरिया वापस जा रही थी कि पथखई घाटी में पलट गई।