गणतंत्र दिवस से पहले दतिया में एक रात में 14 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, 175 से ज्यादा बदमाशों को चेक किया

दतिया: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रात में पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग गश्त किया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई सफलताएं हासिल कीं।इस अभियान में पुलिस ने 14 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया और 119 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई। साथ ही 71 हिस्ट्रीशीटर और 104 गुंडों की चेकिंग की गई। बड़ौनी, भांडेर, सेवड़ा और दतिया एसडीओपी ने अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में विशेष गश्त की।

कार्रवाई से पहले पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित कर विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। रात 12 बजे से शुरू हुए इस अभियान में होटल, ढाबे और एटीएम की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी चेकिंग की गई। पुलिस ने 175 से अधिक हिस्ट्रीशीटर और गुंडा-बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी कि वे किसी भी आपराधिक या असामाजिक गतिविधि में शामिल न हों।

Next Post

धान उपार्जन में जमकर हुई धांधली

Sun Jan 26 , 2025
जबलपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कई समितियों द्वारा फर्जी खरीदी भी की गई है, जिस पर नॉन एफएक्यू माल को भी पास कर समितियों ने जमकर पैसा कमाया है। इसके अलावा अच्छी क्वालिटी की धान को खरीद कर भी उनके द्वारा हेराफेरी कर दी है है। जिसका […]

You May Like