रईस चोर दिन के उजाले में जेवर व नगद के ही थे शौकीन

चोरी के बाद महानगर इंदौर में गुजारते थे रातें,दिन होते ही कालोनियों में संभाल लेते थे मोर्चा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। चोरों के भी उसूल होते हैं। उनका स्टाइल भी अलग ही रहता है। एक ही नेचर की चोरी करने पर वे पकड़ भी लिए जाते हैं। खंडवा जिले की पुलिस पुराने चोर जिनके माथे पर बड़े ईनाम हैं। उन्हें दबोच रही है। इससे चोरियों के खुलासे लगातार हो रहे हैं। फिर से तीन चोर पकड़ाए हैं, जिनमें से पहले पर 15 हजार, दूसरे पर 10 व तीसरे पर 5 हजार के ईनामी पकड़ाए हैं।

इंदौर के दीपक नेपाली पर 27 अपराध हैं। चोरी के अपराध में मांधाता पर 10 व छैगांवमाखन थाने द्वारा 5 हजार के ईनामी को पकडऩा जरूरी था। उसे पकड़ा तो नेपाली ने कहा कि उसके साथ राहुल और नीलेश भी इंदौर के ही हैं। ये दिन में ही चोरी करते थे। चीरा खदान में परिवार के साथ रहते भी थे। दिन में चोरी करते थे। सूने घरों की रेकी के बाद ताले तोड़ते थे। नगद और जेवर के अलावा कुछ भी नहीं ले जाते थे। थोड़ी सी देर में पूरा घर छान मारते थे। जेवर व नगद लेकर वापस इंदौर शाम को भाग जाते थे।

चोरी के स्टाईल से जुड़ी कडिय़ाँ

खंडवा में इस तरह की दिन दहाड़े चोरियों के करतब से पुलिस और लोग परेशान थे। इन्होंने मोघट थाने में दो जगह, छैगांवमाखन में एक जगह के अलावा मांधाता थाने के इलाके में भी चोरी दिन में ही की थी। पुलिस के हाथ नेपाली लग गया। उससे लगभग साढ़े चार लाख का माल जब्त हुआ। मोटरसाइकिल भी पकड़ी है, जिससे वे वारदात के बाद शाम को ही इंदौर भाग जाते थे। पुलिस को शक है कि अन्य प्रदेश में भी ये चोरियां करते थे। इस संबंध में भी पूछताछ कर रही है। इसका जल्द खुलासा हो सकता है।

विद्यानगर में दिनदहाड़े तोड़ा था ताला

इन चोरों ने जहां सूने घरों में दिन दहाड़े चोरी की। उसकी गर्त में जाएं तो मोघट थानाक्षेत्र की फरियादिया छाया पति संतोष धनगर निवासी विद्यानगर खण्डवा ने पिछले साल 19 फरवरी 24 को सुबह 11 से 5 बजे के बीच कोई अज्ञात बदमाश दरवाजे कि कुण्डी तोडक़र अन्दर रखी अलमारी का लाकर तोडक़र उसमें रखी एक सोने की चेन, एक अंगुठी सोने की, तथा बच्चों के चांदी के एक जोड़ कड़े कीमत 85 हजार रुपए चोरी कर ले गया था।

सुभाषनगर चोरी का भी यही स्टाईल

राज पिता भीकचंद जेठानी निवासी न्यू सुभाष कालोनी खण्डवा 3 अप्रैल 24 को रिपोर्ट की थी, कि दिन में दोपहर 2 से 3 बजे के बीज कोई अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे की कुण्डी तोडक़र अलमारी में रखे नकदी एक लाख रुपए, एक जोड़ी कान के झुमके, दो नग हाथ की चूडिय़ां 25 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल कोई चुराकर ले गया था।

सीसीटीवी से पकड़ाए राहुल व नीलेश

पुलिस ने वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य की मदद से आरोपी राहुल पिता सुभाष डावर निवास बजरंग नगर थाना लसुडिय़ा, नीलेश पिता सुमेरसिंह तंवर निवासी बजरंग नगर थाना लसुडिय़ा एवं दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर निवासी बजरंग नगर थाना लसुडिय़ा इन्दौर को गिरफ्तार किया। आरोपी राहुल ने दीपक उर्फ नेपाली के साथ चोरी करना स्वीकार किया। माल दीपक उर्फ नेपाली के पास होना बताया।

 

4 लाख का माल जब्त

 

छैगांवमाखन के खुमान पिता गुलाबचंद भालेवार नि. छैगांवमाख ने शिकायत की थी कि 12 जून 24 को दिन दहाड़े उसके घर से 03 जोड़ झुमकी सोने की, एक हार, दो मंगलसूत्र बड़ा, एक पायजब चाँदी का. एक सोने की अंगूठी, दो जोड पायल चाँदी की, एक बच्चे की पायल, दो सोने की हाय बच्चो की, एक पांचाली सोने की, तीन चेन चाँदी की व अन्य सामान के साथ नगदी 7500 रूपए चोरी हो गए। छैगांवमाखन पुलिस टीम द्वारा ग्राम दोंदवाड़ा से गिरफ्तार किया। उससे घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व माल कुल कीमती 04 लाख रू. का मश्रुका जप्त किया। थाना मोघट रोड़ व ांधाता के अपराध में पकड़ा।

Next Post

रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार: आर्य

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रुद्रपुर/नैनीताल, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में शुक्रवार को 38वीं राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि रुद्रपुर आने वाले समय […]

You May Like

मनोरंजन