रुद्रपुर/नैनीताल, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में शुक्रवार को 38वीं राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार है।
श्रीमती आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए इस बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया गया है। आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह लाभकारी साबित होगा। खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के चलते रुद्रपुर को साइकिलिंग वैलोड्रोम, बहुउद्देशीय हॉल और शॉटगन शूटिंग रेंज के रूप में तीन तोहफे मिले हैं। इन खेल अवस्थापनाओं के माध्यम से भविष्य में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो रुद्रपुर भी ओलंपिक इवेंट का दावेदार बन जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि इस हॉल में पहली प्रतियोगिता राष्ट्रीय खेलों की हो रही है ऐसे में अगर खिलाड़ी कोई नेशनल रिकॉर्ड तोड़े तो सही मायने में इस बहुउद्देशीय हॉल का सबसे अच्छा उद्घाटन यही होगा।
उन्होंने खिलाड़ियों से भी बात की और उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डी.के सिंह, डायरेक्गुट गुरुचरण सिंह गिल, प्रीतपाल, कोच उत्तराखण्ड हेण्डबॉल सुनील पाठक समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।