
इंदौर. बड़वाह निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर इंदौर लाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उपेंद्र सिंह उर्फ मोन्टी, महावीर कॉलोनी बड़वाह का रहने वाला है, जो पिछले कई महीनों से कनाड़िया थाना क्षेत्र में रह रहा था.
कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कि फरवरी 2024 में मोन्टी की पीड़िता से मुलाकात हुई थी. महिला के पति की मृत्यु के बाद मोन्टी ने शादी का वादा कर उसे विश्वास में लिया और 12 जून 2024 को महिला व उसके बच्चों को इंदौर ले आया. कनाड़िया क्षेत्र में किराए के फ्लैट में महिला को रखा और शारीरिक संबंध बनाए. आरोप है कि आरोपी ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर व मंगलसूत्र पहनाकर शादी का नाटक भी रचा, लेकिन कोर्ट मैरिज कराने से लगातार टालमटोल करता रहा. जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो मोन्टी ने इंकार कर दिया और धमकियां भी दीं. आखिरकार महिला ने कनाड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
