अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण
नवभारत न्यूज
खण्डवा। शासन के निर्देशानुसार सरकारी कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति का समय प्रात: 10 बजे नियत है। कार्यालयों में अधिकारियों/ कर्मचारियों की नियत समय पर उपस्थिति के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर अपर कलेक्टर के.आर बड़ोले ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यपालन यंत्री,लोक निर्माण विभाग में 17 कर्मचारी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार उप संचालक कृषि विभाग कार्यालय में 6 एवं जिला मिटटी परीक्षण अधिकारी कार्यालय खण्डवा में 1 कर्मचारी अनुपस्थित थे।
जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने कर्मचारियों को नोटिस जारी कर एक दिवस का वेतन काटने के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड कार्यालय बंद मिला।