जूनियर डॉक्टर सुसाइड प्रकरण: तीन सीनियर छात्रों के बयान दर्ज

जबलपुर:नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से पांच जून को जूनियर डॉक्टर ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। मामले मेेें रैगिंग का एंगल आने के बाद मामला गरमाया हुआ हैं। रविवार को पुलिस ने तीन सीनियर छात्रों के बयान लिए हैं हालांकि पुलिस का दावा है कि अब तक की पूछताछ में रैगिंग जैसी कोई बात सामने आई हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है इस मामले मेंं पुलिस के साथ डीन द्वाना बनाई गई कमेटी भी जांच कर रही हैं।

विदित हो कि मूलत: रीवा निवासी शिवांश गुप्ता पिता संतोष दुबे 20 वर्ष मेडिकल कॉलेज में फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट था। हॉस्टल नंबर चार में रह रहा था। पांच जून का दोपहर करीब 12 बजे उसने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी इलाज के दौरान दोपहर 2:15 बजे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने शिवांश द्वारा खरीदी गई नई बाइक पर सीनियर द्वारा रैंगिंग किए जाने के आरोप लगाये थे।

साथ ही उन्होंने मयंक, युवी सिंह, जाहिर हुसैन से पूछताछ और उनके मोबाइलों की जांच की मांग की थी। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान लेने के बाद उन्होंने जिन तीन सीनियर छात्रों के नाम बताये थे उनसे पूछताछ के लिए मेडिकल डीन नवनीत सक्सेना से पत्राचार किया था। साथ ही तीनों छात्रों को थाने तलब किया गया था। रविवार को उनके बयान दर्ज किए गए। वहीं मेडिकल डीन नवनीत सक्सेना ने द्वारा गठित की गई जांच कमेटी भी अनेक बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं।

Next Post

डिजिटल राशन कार्ड अपडेट होने से रूकेगी राशन की चोरी

Mon Jun 9 , 2025
इंदौर:कुछ समय पहले केवाईसी के दौरान पता चला कि शहर में करीब छः हज़ार ऐसे लोगों के नाम पर राशन दिया जा रहा था, जिनकी मृत्यु हुए कई अर्से बीत चुके हैं. अब एक बार फिर राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत की ख़बर सामने आई जिसमें एक जानकारी […]

You May Like