दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का फर्स्ट रिलीज

मुंबई, (वार्ता) पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘सरदार जी’ का तीसरा पार्ट ‘सरदार जी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। दिलजीत ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।पोस्टर में दिलजीत एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने ही मस्त मौला अंदाज में खड़े हुए हैं और उनके पीछे कई महिलाएं हैं जिनके चेहरों पर घूंघट पड़ा है।

दिलजीत पोस्टर शेयर करते हुये लिखा कि इस बार ‘सरदार जी’ अपने तीन गुना पागलपन के साथ लौट रहा है- रोमांटिक, कॉमिक और डरावना अंदाज इस बार दर्शकों को एक बिल्कुल अलग अनुभव देगा। फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही उन्होंने टीजर जल्द ही आने की जानकारी भी दी।

गौरतलब है कि ‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और मैंडी तखर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ आई, जिसमें दिलजीत ने तीन भूमिकाएं निभाई थीं। ‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु एर्नाकुलम चैनल में गिरा

Mon Jun 2 , 2025
कोच्चि, 02 जून (वार्ता) केरल में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु के दुर्घटनावश एर्नाकुलम चैनल में गिरने की रिपोर्ट सामने आयी है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में प्रशिक्षण ले रहा था, तभी वह एर्नाकुलम […]

You May Like