जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत गुरूपिपरिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल पेट्रोप पंप संचालक को इलाज के लिए पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के लिए बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पेट्रोल पंप संचालक ने जहर का सेवन कर लिया था इसके बाद वे ड्राइव कर रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ी और कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
पाटन थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि नुनसर निवासी शिव कुमार पटैल पंप संचालक है, उनका एचपी पंप ननुसर में है। सोमवार शाम को वे कार से कहीं जा रहे थे, शाम सात बजे गुरू पिपरिया में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच और पंप संचालक के बयान बाद दर्ज होने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
