PAK vs AFG : अफगानी पठानों के सामने बेबस दिखा पाकिस्तान

ट्रॉई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार के बाद अब अफगानी पठानों ने अपना बदला पूरा कर लिया है। इस मैच में उसने पाक को 18 रन से धूल चटाई।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज के दौरान बीते मंगलवार 2 सितंबर को टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के पठान पावर दिखाते हुए पाकिस्तान को 18 रन से धूल चला दी। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि इस सीरीज के पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लकिन इस मुकाबले में प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने अपना असल दम दिखाया है।

Next Post

सदाबहार संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने

Wed Sep 3 , 2025
मुंबई, (वार्ता) संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकात-प्यारेलाल ने अपने सदाबहार संगीत से श्रोताओं को करीब चार दशक तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संगीतकार प्यारेलाल शर्मा का जन्म तीन सितंबर 1940 को हुआ था। बचपन के दिनों से ही उनका रुझान संगीत की ओर था और वह संगीतकार बनना चाहते थे। उन्होंने संगीत […]

You May Like