तिरुवनंतपुरम, 07 अगस्त (वार्ता) केरल सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के 51 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो बिना अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित मिले।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आज कहा कि कई अवसर दिए जाने के बावजूद इन डॉक्टरों ने सेवा में वापस आने में कोई रुचि नहीं दिखाई और इस उनकी लंबी अनुपस्थिति ने विभाग के कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ने से यह कार्यवाही की गयी है।
उन्होंने कहा, “विभाग को बिना अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की पहचान करने, रिपोर्ट प्रस्तुत करने और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। यह कार्रवाई उन्हीं निर्देशों के अनुरूप है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को पद पर बने रहने देने से योग्य और सेवाभावी उम्मीदवारों को अवसर नहीं मिल पाएँगे। इसलिए ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की गयी है।
