छतरपुर। स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह रथ यात्रा वन स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई, जिसे कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया।
रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री, जहां जगह-जगह लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और देशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई गई। आयोजकों ने लोगों से विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया।
रथ यात्रा का समापन चौक बाजार में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ, जहां वक्ताओं ने स्वदेशी आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान स्वदेशी के समर्थन में नारे लगाए गए और लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
