इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में किया हवाई हमला, हिजबुल्लाह सदस्य और तीन नागरिकों की मौत

बेरूत, 01 अप्रैल (वार्ता) बेरूत के दक्षिणी उपनगर के स्फीर इलाके में मंगलवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य और तीन नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-मायादीन ने दी।

रिपोर्ट में कहा गया कि हमले में एक इमारत नष्ट हो गई और आस-पास की संरचनाओं को नुकसान पहुंचा। लेबनानी सेना घटनास्थल पर पहुंच गई है और विस्फोट के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया है।

नागरिक सुरक्षा दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अल-मायादीन टीवी ने कहा कि हवाई हमले में घनी आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया गया।

नवंबर 2024 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम समझौता होने के बावजूद, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर यह दूसरा इजरायली हवाई हमला हमला है।

शुक्रवार को किए गए पहले हमले के तुरंत बाद, इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी के पास हिजबुल्लाह के ड्रोन भंडारण सुविधा को निशाना बनाया था।

Next Post

नगर निगम ने कर वसूली में तोड़ा रिकॉर्ड

Tue Apr 1 , 2025
पहली बार टैक्स कलेक्शन 1,000 करोड़ पार महापौर की रणनीति, निगम अधिकारियों की मेहनत का प्रमाण इंदौर:नगर निगम ने इस साल कर वसूली का रिकॉर्ड तोड दिया है. इस वित्तीय वर्ष में नया कीर्तिमान स्थापित कर 1,000 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स कलेक्शन किया है. यह पहली बार है, जब […]

You May Like