नगर निगम ने कर वसूली में तोड़ा रिकॉर्ड

पहली बार टैक्स कलेक्शन 1,000 करोड़ पार
महापौर की रणनीति, निगम अधिकारियों की मेहनत का प्रमाण

इंदौर:नगर निगम ने इस साल कर वसूली का रिकॉर्ड तोड दिया है. इस वित्तीय वर्ष में नया कीर्तिमान स्थापित कर 1,000 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स कलेक्शन किया है. यह पहली बार है, जब नगर निगम ने चार अंकों का आंकड़ा पार किया. यह महापौर की रणनीति, निगम अधिकारियों की मेहनत और जनता की जागरूकता का प्रमाण है.
नगर निगम ने संपत्ति कर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क सहित अन्य करों से रिकॉर्ड राजस्व आय प्राप्त की है.

यह राशि शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने में मदद करेगी. साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने में सहायक होगी. पिछले साल निगम को सभी स्रोतों से 785 करोड़ की आय हुई थी. इस साल निगम को पिछले साल के मुकाबले 250 करोड़ ज्यादा राजस्व मिला है. इसके साथ ही निगम का से वसूली आंकड़ा चार अंकों में पहुंच गया है, जो निगम प्रशासन, महापौर और राजस्व प्रभारी की बड़ी उपलब्धि है .

पिछले वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े

2023-24ः 785 करोड़ रुपए

2024-25ः 1,000+ करोड़ रुपए (रिकॉर्ड)

महापौर ने जताया आभार

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर नगर निगम ने रिकॉर्ड राजस्व आय प्राप्त की है. यह बड़ी उपलब्धि है कि इस साल निगम को 1 हजार करोड़ रुपए विभिन्न करों के माध्यम से मिले हैं. शहर की जागरूक जनता, निगम प्रशासन की सतर्कता और पारदर्शी व्यवस्था का परिणाम है. पहली बार हमारा टैक्स संग्रह 1,000 करोड़ रुपए से अधिक हुआ है. मैं शहर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ , जिन्होंने समय पर टैक्स जमा कर नगर निगम को आर्थिक रूप से और मजबूत किया.

शाम 7 बजे तक 980 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका था
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन निगम कार्यालयों में देर रात तक कैश काउंटर खुले रहे. शाम 7 बजे तक 980 करोड़ रुपए जमा हो चुके थे. साथ ही रात 12 बजे तक 1,000 करोड़ का लक्ष्य पार होना संभव हो गया. निगम प्रशासन की मेहनत और जनता की जागरूकता का संयुक्त परिणाम है.

रिकॉर्ड राजस्व वसूली के निम्न कारण रहे 
1.महापौर , आयुक्त एवं राजस्व प्रभारी द्वारा नियमित राजस्व वसूली की समीक्षा बैठकें की गई। इससे राजस्व अभियान को गति मिली।
2. अग्रिम कर भुगतान करने वालों को आकर्षक इनाम, छूट एवं अन्य लाभ दिए गए। इससे करदाताओं को समय पर कर भुगतान की प्रेरणा मिली ।
3. करदाताओं को समय पर भुगतान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
4.भुगतान को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल एवं ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग किया गया

Next Post

जीरो वेस्ट होगा शहर का प्राणी संग्रहालय

Tue Apr 1 , 2025
कमिश्नर का विशेष ध्यान इंदौर:शहर का प्राणी संग्रहालय कचरा मुक्त होगा. अब जू का कचरा परिसर से बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अंदर ही प्रोसेसिंग प्लांट में डम्प होगा. इसके लिए चिड़ियाघर में प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जा रहा है. प्लांट आगामी तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा.नगर निगम कमिश्नर शिवम […]

You May Like