इराकी विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र दूत ने संयुक्त राष्ट्र मिशन पर चर्चा की

बगदाद, 28 फरवरी (वार्ता) इराकी विदेश मंत्री फुआद हुसैन ने गुरुवार को यहां इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद अल हसन के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन को वापस लेने और भविष्य में सहयोग पर चर्चा की गई।

इराकी विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बैठक में अल हसन ने हुसैन को इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) के कार्यों और इस वर्ष के अंत तक मिशन के कार्यों की समाप्ति के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी प्रदान की।

मई 2024 में जारी किए गए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में इराकी सरकार के अनुरोध के बाद 31 दिसंबर, 2025 तक यूएनएएमआई की इराक से वापसी आवश्यक है।

इसके अलावा, दोनों पक्षों ने इराक की संयुक्त राष्ट्र के साथ भागीदारी को मजबूत करने और संगठन में इसकी उपस्थिति को बढ़ाने पर चर्चा की, विशेष रूप से इराक द्वारा संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों का सबसे बड़ा अंतर-सरकारी संगठन ‘जी-77’ की अध्यक्षता संभालने के बाद।

बयान के अनुसार, हुसैन ने पिछले वर्षों में इराक की सहायता करने में यूएनएएमआई की भूमिका की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र के साथ उत्पादक सहयोग जारी रखने के लिए इराक की इच्छा पर बल दिया।

बयान में कहा गया कि अपनी ओर से, अल हसन ने मिशन और इराकी सरकार के बीच रचनात्मक सहयोग की सराहना की और स्थिरता एवं विकास की दिशा में इराक का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Next Post

शहर में आज से दो दिन तक बन्द रहेगी जलपूर्ति

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहरवासियों को दो दिन फिर से करनी पड़ेगी जद्दोजहद सिंगरौली : जिला मुख्यालय बैढ़न में कल 28 फरवरी से 1 मार्च तक अमृत जल योजना के तहत जलपूर्ति बन्द रहेगी। जिसके चलते शहर वासियों को फिर से […]

You May Like

मनोरंजन