जिले के कई हिस्सें में प्री-मानसून का आगाज

चितरंगी, माड़ा, बैढ़न, लंघाडोल सहित कई क्षेत्रों में हुई बारिश, गर्मी से मिली कुछ राहत, उमस बढ़ी

सिंगरौली: बहु प्रतिक्षित मानसून ने आज दिन शुक्रवार की शाम जिले के कुछ हिस्से में दस्तक दे दिया है। चितरंगी सहित कई क्षेत्रों में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है। हालांकि उमस बढ़ गई है।दरअसल जिले में इस वर्ष भीषण गर्मी ने पिछले कई रिकॉडो को ध्वस्त कर दिया और दो महीने तक प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। आसमानी तापमान 44 से लेकर 46 डिग्री तक पहुंच जा रहा था। इस दौरान लू के थपेड़ों से सैकड़ों लोग चपेट में आये और लोगबाग उपचार के लिए अस्पतालों के शरण लेने के लिए मजबूर हो गये। इधर मौसम विभाग कई दिनों से संभावना जता रहा था कि जिले में मानसून शीघ्र ही दस्तक देने वाला है। आज दिन शुक्र वार की शाम करीब 5 बजे प्री मानसून ने दस्तक दे दिया है। ऐसा लोगबाग मान रहे हैं। आलम यह था कि तेज हवाओं े के साथ बैढ़न, माड़ा, नवानगर, चितरंगी, गढ़वा, लंघाडोल, मोरवा थाना क्षेत्र के कई गांव में कहीं अधिक तो कही कम बारिश हुई है।

सबसे ज्यादा बारिश चितरंगी मुख्यालय व उसके आसपास तथा गढ़वा थाना क्षेत्र के कुछ गांव में हुई है। हालांकि बैढ़न में 15 से 20 मिनट तक तेज-कम के साथ बारिश होती रही। जबकि चितरंगी क्षेत्र में एक घण्टा से अधिक समय तक हुई बारिश ने गर्मी से भारी राहत दी है। वही अभी भी आसमान में बादल मड़रा रहे हैं। इधर निर्धारित समय पर प्री मानसून के दस्तक से किसानों के चेहरे खिल उठे । उनका मानना है कि तापमान में कमी आने पर धान की बीज डाला जा सकता है। अन्यथा तेज धूप के चलते धान के बीज मुरझा जाते। अब इस प्री मानसून से कुछ राहत मिली है। बशर्ते इसी तरह का मौसम बना रहे। फिलहाल जिले के कई हिस्से में प्री मानसून के दस्तक के बाद हुई बारिश से माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना बढ़ रही है। मौसम विभाग ने कल शनिवार से लेकर रविवार तक बारिश की संभावना जताया है। हालांकि सोमवार-मंगलवार को बादल छाए रह सकते हैं और बुधवार से लेकर आगामी रविवार 30 जून तक बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने इस तरह की संभावना जताया है।
जिला चिकित्सालय के तीन चिकित्सक बने सहा प्राध्यापक
म. प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मंत्रालय ने चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सहायक प्राध्यापक के पद पर नवीन पदस्थापना किया है। जिसमें जिला चिकित्सालय बैढ़न में पदस्थ तीन चिकित्सको को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिंगरौली में पदस्थापना की गई है। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ जनरल मेडिसिन डॉ. गंगा प्रसाद बैस, शिशु एवं बाल्यरोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं कम्युनिटी मेडिसिन सांख्यिकी विंद डॉ. आशीष उपाध्याय को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ङ्क्षसंगरौली में पदस्थापना की गई है। इन्हें सहायक प्राध्यापक के पद पर 7वां वेतन मान दिया जाएगा।
15 साल बालक फ ांसी एवं करंट से अधेड़ की मौत
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खुरमुर्चा निवासी एक 15 साल का बालक पहाड़ी के तेन्दू पेड़ की डाली में शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस के अनुसार कृष्णा साकेत पिता छबिलाल साकेत उम्र 15 वर्ष ने घर के समीप तेन्दू के पेड़ की डाली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर वही सरई थाना के निवासी अमहा टोला निवासी एक अधेड़ व्यक्ति को मवेशी बांधते समय बिजली करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बलजीत साहू उम्र 56 वर्ष निवासी अमहा टोला कल शाम को मवेशियों को घर के हॉल में बांध रहा था कि बिजली का टूटा तार का करंट लग गया और उसके चपेट में आने से बलजीत की मौत हो गई।

Next Post

रूस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की मौत

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मास्को(वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व के अमूर क्षेत्र में रॉबिन्सन आर-66 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक पायलट और तीन यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रूस की […]

You May Like