बहेराटोला की सड़क ध्वस्त, सैकड़ों रहवासियों का आवागमन प्रभावित

जिले के देवसर विकास खण्ड अंतर्गत बरका से पिपरखाड़ गांव में बड़े वाहनों का आना-जाना ठप, अधिकारी अंजान

सिंगरौली:देवसर विकास खण्ड से ग्राम पंचायत पिपरखाड़ के बहेराटोला में करीब एक दशक से बनी पहुंच मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त होने के कारण सैकड़ों रहवासियों का आवागमन प्रभावित हो गया है। यहां इन दिनों फोर व्हीलर वाहन का आना-जाना नही हो सकता।दरअसल जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पहुंच मार्ग बरका से पीपरखाड़ के हजारों आदिवासी परिवारों का एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क टूट चुका है। ग्राम पंचायत पिपरखाड़ बहेराटोला में 10 वर्ष पहले निर्माण कराई गई थी सड़क, जरूरी सुविधाएं, एंबुलेंस एवं सहित अन्य फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही पूर्णरूण बंद होने के कारण रहवासियों के मुश्किलें बढ़ गई है। यहां के रहवासियों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
इनका कहना:
10 साल पूर्व सड़क निर्माण सरपंच द्वारा कराया गया था। जहां सड़क पूरे तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मेरे ग्राम पंचायत में एंबुलेंस एवं डायल 100 नहीं आ सकती। जबकि यहां सैकड़ों आदिवासी परिवार निवास करते हैं
आनन्द बहादुर सिंह, पिपरी
इनका कहना:
सैकड़ो आदिवासी परिवार हम लोगों की साइकिल एवं मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर मुख्य मार्ग तक नहीं पहुंच पा रही है जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। किन्तु खण्ड प्रशासन भी अंजान है। जिसके चलते इन दिनों बड़ें वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बन्द है।
अरविंद सिंह उइके, पिपरी

Next Post

खडगे-राहुल ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। श्री खडगे ने कहा अपने संदेश में कहा “भाई-बहन के […]

You May Like