ग्वालियर: शहरी क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। जनवरी से अब तक 149 मरीज मिल चुके हैं और लगातार मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के मुरार और लश्कर क्षेत्र संवेदनशील हो गए है। मुरार क्षेत्र के वार्ड 60, 26, 23 में डेंगू के मच्छर ज्यादा सक्रिय हैं। इन वार्डों में अब तक 15 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।इसके साथ ही लश्कर क्षेत्र के वार्ड 57 और 52 में भी डेंगू जोर पकड़ रहा है। मुरार और लश्कर क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिलने यह क्षेत्र डेंजर जोन बनते जा रहे हैं। मलेरिया विभाग डेंगू को नियंत्रण करने के लिए लार्वा सर्वे करने के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में नजर बनाए रखने का दावा कर रहा है। मलेरिया अधिकारी डा. विनोद कुमार दोनेरिया का कहना है कि टीम सक्रिय हैं।
संभावित मरीजों की तलाश हो रही है। साथ ही शहर के स्लम क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। मरीज मिलने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के साथ बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पीड़ितों के क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है। विभाग के इस दावे के बाद भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। तीन हजार 99 जांच में 149 को निकला डेंगू: गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल मुरार की लैब में अब तक तीन हजार 99 सैंपल की जांच हुईं। इनमें 149 डेंगू पाजिटिव निकले। खास बात यह है कि जिला अस्पताल की लैब में हुई जांच में सबसे ज्यादा पाजिटिव केस निकले हैं। जांच के लिए दोनों की अस्पताल की लैब में रोजाना सैंपल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा निजी लैबों में भी डेंगू जांच के लिए लोग पहुंच रहे हैं।