अनुबंध की अव्हेलना करने वाले ब्रह्मपुरी क्षेत्र के दुकानो पर डलेगे ताले
ओंकारेश्वर – ( नि प्र )राजस्व वसूली को लेकर सीएमओ ने दिखाए कड़े तेवर मकान टैक्स जलकर व राजस्व के टैक्स में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में निकाय द्वारा द दि गई दुकान मे दारों द्वारा अनुबंध की अवहेलना करने पर वैधानिक कार्रवाई के लिए संकेत
नगर परिषद ओंकारेश्वर सीएमओ आए एक्शन मोड मे नगर परिषद ओंकारेश्वर में आगामी माह में श्रावण प्रारंभ होगा आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर जहां प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं के इंतजाम के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नगर परिषद ओंकारेश्वर में वेतन के लाले पड़े हुए हैं सोने के कटोरे में भीख मांग रही नगर परिषद ओंकारेश्वर की स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा लगभग 13 दुकानों को बनाकर नगर परिषद ओंकारेश्वर के सुर्पुद की थी जिसे तत्कालीन अधिकारियों द्वारा दुकानों को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किराए पर देकर अनुबंध किया था
किंतु वर्तमान स्थिति यह है कि अनुबंध नियमों का पालन दुकानदारों द्वारा नहीं किए जाने के बावजूद भी उन्हें पूरी तरह अधिकार देकर दुकान लगा ली गई है जिसको लेकर नगर परिषद ओंकारेश्वर सीएमओ संजय गीते ने बताया कि निकाय की गजानन संस्थान के सामने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लगभग 13 दुकान हैं उनके द्वारा नियम अनुबंध की अव्हेलना की जा रही है।
लगभग दुकानदारों से लगभग 50 लाख रुपया बकाया निकाया है तीन दिवस के अंदर अगर दुकानदारों द्वारा अनुबंध का पालन करते हुए राशि जमा करने के निर्देश राजस्व विभाग की टीम को दिए ।
दुकानदारो ने कार्यालय में तय समय सीमा में राशि जमा नहीं की गई तो दुकानों में ताले लगाए जाएंगे
जिसको लेकर वरिष्ठ कार्यालय से भी स्वीकृति ली गई है श्री गीते ने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शक्ति से कार्रवाई की जाएगी
निकाय की दुकानों पर किराया एवं अनुबंध अनुसार पालन नहीं किया तो विद्युत कनेक्शन, जलप्रदाय व अन्य सुविधा जो मूलभूत दी जा रही है उस से भी वंचित किया जाएगा तथा वैधानिक कार्रवाई कीजाएगी