
सागर, 16 मई उत्तराखंड के यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गयी है। वह बीना नगर के भीम वार्ड के निवासी हैं। स्वर्गीय श्री राम गोपाल रावत (71) का अंतिम संस्कार यमुनोत्री में हो गया है।
स्वर्गीय श्री रावत के पुत्र श्री प्रेम नारायण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके माता-पिता एवं चाचा छह मई को चार धाम की यात्रा में गए थे, जहां पर उनके पिता की हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्री प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर की पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री में पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थियां संचय भी करके बीना वापस आए हैं।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना देवेंद्र प्रताप सिंह स्वर्गीय श्री रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे।