‘आतंकवाद रोधी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे शाह

नयी दिल्ली 06 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेन्सी के दो दिवसीय ‘आतंकवाद रोधी सम्मेलन-2024’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चलकर इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के प्रति कटिबद्ध है।

यह वार्षिक सम्मेलन, राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों, आतंकवाद का मुकाबला कर रहे सुरक्षाबलों, तकनीकी, कानूनी, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और एजेंसियों के बीच आतंकवाद से उत्पन्न खतरों पर विचार-विमर्श के लिए एक समन्वय बिंदु के रूप में उभरा है।

सम्मेलन का मुख्य फोकस ‘संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण’ के साथ आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए चैनल स्थापित कर विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना है। इसके साथ ही, इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी नीति निर्माण के लिए ठोस जानकारी प्रस्तुत करना भी है।

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान विचार-विमर्श और चर्चाओं का फोकस, आतंकवाद-रोधी जाँच में अभियोजन और कानूनी ढाँचे, अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथा को साझा करने, उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित चुनौतियों और अवसरों, अंतर्राष्ट्रीय कानूनी सहयोग और देशभर में विभिन्न आतंकवाद-निरोधी थिएटरों में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने की रणनीतियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों पर रहेगा। सम्मेलन में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आतंकवाद-रोधी मुद्दों से संबंधित केन्द्रीय एजेंसियों,विभागों के अधिकारी और कानून, फॉरेंसिक, प्रौद्योगिकी आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Next Post

भारत,हिन्दू और सनातन धर्म एकाकार हैं:डॉ भागवत

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चित्रकूट में आयोजित पं रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह को किया सम्बोधित सतना/चित्रकूट।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत में कहा है कि यह विश्व हमारे ऋषि मुनियों को हुई सत्य की अनुभूति का […]

You May Like