सिहोरा एसडीएम के जांच दल ने किया कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

जबलपुर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों का पालन कराने कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा गठित किये गये जांच दलों में से एसडीएम सिहोरा के नेतृत्व वाले दल ने आज सिहोरा में मिठाई दुकान, दवा दुकान, किराना एवं जनरल स्टोर्स, दूध डेयरी एवं शराब दुकान का निरीक्षण किया ।
एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाँच दल ने सिहोरा स्थित सेवा स्वीट्स में साफ- सफाई रखने तथा दुकान के बाहर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समझाइश दी। इसी प्रकार ओम ट्रेडर्स में निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट के पाये गये बिस्किट एवं नमकीन के पैकेट नष्ट कराये गये। दुकान संचालक को हिदायत दी गई कि एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री लगातार चेक-करते रहे एवं उन्हें नष्ट करते रहें। भविष्य में इस प्रकार की सामग्री प्राप्त होने पर विधि अनुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई ।
जांच दल द्वारा कम्पोज़िट मदिरा दुकान सिहोरा-1 के निरीक्षण के दौरान एफएसएसएआई का लायसेंस बनवाने हेतु निर्देशित किया एवं मानक स्तर की जाँच हेतु मदिरा के नमूने लिये गये । दुकान संचालक को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।एसडीएम सिहोरा के अनुसार जाँच दल ने मीत मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर दवाओं के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड चेक किये । इस दौरान एक्सपायरी दवाइयों का संग्रहण अलग स्थान पर लेबल लगाकर पाया गया।कामधेनू दूध डेयरी पर संग्रहित किए गए कुछ खाद्य पदार्थों मिठाइयों, नमकीन के पैकेट पर बैच नम्बर, अवसान तिथि सहित लेबल अंकित नहीं था।

दुकानदार को उचित लेबल लगे हुए खाद्य पदार्थों का विक्रय करने के निर्देश दिये गये। जय अम्बे किराना स्टोर्स एवं द ग्रोसरी मार्ट पर असत्यापित तौल उपकरणों का उपयोग पाये जाने पर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई ।जांच दल द्वारा पान के ठेलों की जाँच भी की गई। उन्हें साफ सफाई रखने, एफएसएसएआई एवं गुमास्ता अनुमति लेने के निर्देशों के साथ ही दुकान में डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए । फल सब्जी के ठेलों का नगर पालिका में पंजीयन कराने एवं एफएसएसएआई का पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये। उन्हें अपने तौल उपकरणों को सत्यापित कराने की हिदायत भी दी गई। इसी प्रकार चाट ठेलों की जाँच में कुछ के द्वारा पानी, मटर आदि में अखाद्य रंग के इस्तेमाल की आशंका पर उन्हें भविष्य में इनका उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई।

Next Post

बिजली चोरी करते डेढ़ दर्जन उपभोक्ता पकड़ाये

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमपीईबी की कार्रवाई स्वीकृत भार से अधिक भार की कर रहे थे चोरी लाईन परिचालक को शोकाज नोटिस जारी, आउटसोर्स कर्मचारी पद से पृथक सिंगरौली : एमपीईबी सिंगरौली ग्रामीण ने गोरबी और नौढिय़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई […]

You May Like

मनोरंजन