2.60 लाख की लगाई चपत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जबलपुर। संगम मेट्रोमोनी एप के जरिए एक युवक से दोस्ती करने के बाद युवती ने उसे 2 लाख 60 हजार रूपए की चपत लगाई। कैंट पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जगन्नाथ नंदा 38 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर मोदीबाड़ा कटंगा ने लिखित शिकायत कि उसने अपने विवाह के लिए संगम मेट्रोमोनी एप में अपनी आईडी बनाया जिसमें उसका मोबाइल नम्बर भी शो हो रहा था। संगम मेट्रोमानी एप में उसका मोबाइल नम्बर देखकर   16 मई 24 को लिजा रोज नाम की लडक़ी ने उससे व्हाटसएप मैसेज किया कुछ दिनों तक व्हाटसएप में चेटिंग होती रही जिसने चेंटिंग के माध्यम से अपना पता यूनाईटेड किंगडम बताया हम दोनों ने एक दूसरे से फोटो साझा किये हमने एक दूसरे को पसंद भी किया।  जिसने संगम मेट्रोमोनी एप से मोबाइल नम्बर प्राप्त कर शादी करने का झांसा देकर 2 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है।

Next Post

मैनेजर ने किया 8.24 लाख का गबन अमानत मे ख्यानत का प्रकरण दर्ज

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की गढ़ा ब्रांच में पदस्थ एक मैनेजन ने  12 क्लाईटों द्वारा जमा की गई 8 लाख 24 हजार 570 रूपये राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की। रकम को खुद […]

You May Like