बिजली चोरी करते डेढ़ दर्जन उपभोक्ता पकड़ाये

एमपीईबी की कार्रवाई स्वीकृत भार से अधिक भार की कर रहे थे चोरी
लाईन परिचालक को शोकाज नोटिस जारी, आउटसोर्स कर्मचारी पद से पृथक

सिंगरौली : एमपीईबी सिंगरौली ग्रामीण ने गोरबी और नौढिय़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुये करीब डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं के घर छापामार कार्रवाई करते हुये स्वीकृत भार से अधिक भार की बिजली चोरी करते हुये मामला पंजीबद्ध कर लाईन परिचालन को शोकाज नोटिस एवं आउटसोर्स कर्मचारी को कार्यपालन अभियंता ने पद से पृथक करने की कार्रवाई की है।

ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत विद्युत उपयोग एंव स्वीकृत भार से अधिक भार के विद्युत उपयोग कनेक्शनों की जांच के लिए मुख्य अभियंता रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा टीमों का गठन किया गया है। जिसके परिपालन में 24 को गोरबी एंव नौढिय़ा क्षेत्रान्तर्गत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण अवनीश कुमार सिंह, एंव कार्यपालन अभियंता वृत कार्यालय सिंगरौली उपेंद्र यादव द्वारा गठित टीमों के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सहायक अभियंता बैढऩ विपीन द्विवेदी, सहायक अभियंता देवसर सुजीत कुमार महतो, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार राय तथा अन्य कर्मचारी शामिल रहें।

जिसमें औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से विद्युत उपयोग एंव स्वीकृत भार से अधिक भार का विद्युत उपयोग करते पाए गए उपभोक्ताओं के ऑनलाइन स्थल पंचनामा तैयार किया गया। गोरबी, नौढिय़ा क्षेत्रान्तर्गत प्रथम दृष्टया व्यापक अनियमितता पाए गए उपभोक्ता शिवप्रसाद विश्वकर्मा, नीरज कुमार तिवारी, जितेशध्राजेंद्र प्रसाद बैस, सुभाष यादव, गौतम सेन, सविता बैस, सरोज देवी, उमा सोनी, आनंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, हीरामणि यादव, मजरू इल्हा, अलीम राजा, अब्दुल रहमान, हरिचरण भाटिया, प्रकाश सोनी, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद जिसका प्रकरण स्थल निरीक्षण ऑनलाइन पंचनामा पंजीबद्ध किया गया तथा उक्त प्रकरणों को कोर्ट में प्रेषित किया जावेगा एवं उक्त कार्यवाही सिंगरौली जिले में निरन्तर जारी रहेगी। साथ ही उक्त उपभोक्ताओं के अनियमितता में संलिप्त विद्युत कर्मचारी प्रवीण चन्द्र शर्मा लाईन परिचारक संविदा को आरोप पत्र जारी किया गया एवं आशीष जायसवाल आउटसोर्स को कार्य से पृथक किया गया। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है।

Next Post

महाकाल मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्षअशोक शर्मा का निधन

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन:घर से महाकाल मंदिर जाने के लिए निकले पुरोहित की रास्ते में बिगड़ी तबियत पंडित जी कुछ देर के लिए दुकान पर बैठे कुछ ही देर में वो गिर गए और उनकी मौत हो गई । Total 0 […]

You May Like