ग्वालियर: ग्वालियर के बहोड़ापुर थानाक्षेत्र के शिवानी नगर में एक मोमोज का ठेला चला रहे युवक पर लकड़ी या टाइल्स चिपकाने वाला चिपचिपा पदार्थ फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने यह चिपचिपा पदार्थ ठेला। संचालक पर क्यों फेंका? इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन यह चिपचिपा पदार्थ फेंकते ही। इस। युवक के पूरे मुंह पर चिपक गया। उसकी हालत बिगड़ गई। चेहरा चिपक जाने से युवक को बोलने में दिक्कत आ रही है और वह असहज महसूस कर रहा है। उसे शहर के एक हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरो की तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णालाल चंदानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी के शिवानी नगर में मोमोस का स्टॉल लगाने वाले सोहेल सिया पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मुँह पर फैबी जैसा चिपचिपा पदार्थ फेंक दिया है। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जो चिपचिपा पदार्थ सोहेल के मुंह पर फेंका गया है वह लकड़ी या टाइल्स को चिपकाने में काम आता है और बहुत ही मजबूत पकड़वाला ऐडेसिव है जो तुरंत चिपक जाता है।
पुलिस के अनुसार अभी युवक सोहेल बोलने की स्थिति में नहीं है और अपने ऊपर हुई घटना और हमलावरों के बारे में वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों और सोहेल के बीच में कोई व्यावसायिक या पारिवारिक रंजिश हो सकती है जिसका बदला लेने के लिए हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिस तरह का पदार्थ हमलावरों ने मोमोस ठेला संचालक के ऊपर फेंका है। उससे यह भी समझा जा रहा है कि यह हमलावर टाईलस या लकड़ी का काम करते होंगे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि ठेला संचालक के बयान के बाद यहां हमलावरों के पकड़े जाने के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।