भेल में स्टाफ कैंटीन शरू होने से कर्मियों को मिली राहत

भेल: भेल भोपाल के ईडी एस एम रामनाथन ने सोमवार को कर्मचारियों के लिए स्‍टाफ केन्‍टीन में लंच की सुविधा को दोबारा प्रारंभ किया.इस अवसर पर रामनाथन ने कहा कि भेल प्रबंधन कर्मचारियों तथा सभी स्‍टेक होल्‍डर को सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए स्‍टाफ केन्‍टीन को फिर से प्रारंभ करना एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाए है?यहां कर्मियों को पौष्टिक तथा स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भोजन उपलब्‍ध कराना पहली प्राथमिकता है. उन्‍होंने मानव संसाधन विभाग के इस पहल के लिए उनकी प्रशंसा की.

इस अवसर पर महाप्रबंधक बीके सिंह, अविनाश कुमार, विकास खरे, ए औरंगाबादकर केन्‍टीन सलाहकार समिति के सदस्‍यगण तथा बीएमएस, एचएमएस, एआईबीईयू तथा सीटू से केन्‍टीन सलाहाकार समिति के प्रतिनिधिगण एवं मानव संसाधन विभाग के आरिफ अहमद सिद्धदीकी, अपर महाप्रबंधक तथा केन्‍टीन प्रभारी अरविन्‍द प्रसाद उपस्थित रहे.
ऑनलाइन बुक कर सकते लांचउल्‍लेखनीय है कि स्‍टाफ केन्‍टीन में सभी नियमित कर्मचारियों के लिए लंच की अवधि के दौरान भोजन की सुविधा उपलब्‍ध होगी जिसे ऑनलाईन बुक किया जा सकेगा

Next Post

एनसीएल के निगाही में 50 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट का हुआ उद्घाटन

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन सिंगरौली:कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार, किशन रेड्डी ने वीडियो कॉफ्रेंरेंस के माध्यम से एनसीएल के निगाही […]

You May Like