लूट के फरार इनामी आरोपी को धनगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले के धनगांव थाना क्षेत्र में पांच साल पूर्व लूट की वारदात करने वाले इनामी फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।

थाना प्रभारी विजय वर्मा के अनुसार 13.7.19 को फरियादी अब्दुल अब्बासी पिता अब्दुल मुसलमान निवासी इंदौर ने थाना धनगाँव में आकर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 12.7.19 को आइसर में विमल पान मसाले के 100 बेग कीमत 30 लाख रु. का भरकर भेजा था जिसे धनगांव के पास आरोपी लूट कर फरार हो गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना धनगांव में धारा 394, 395, 412 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। एक आरोपी फरार हो गया था। मंगलवार को फरार आरोपी शफ़ीक पिता अब्दुल रहीम मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सोनकच्छ जिला देवास को गिरफ़्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 2000 रु. का इनाम उद्घोषित किया गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी विजय वर्मा, एएसआई गजेन्द्र पवार, एएसआई दिनेश कुमार चिंचे थाना धनगाँव की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 […]

You May Like