ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को गर्मियों के मौसम में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक महानगर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा। जिससे गर्मियों में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा सके।
कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों को गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम द्वारा अभी सर्दी के मौसम में एक दिवस छोड़कर जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया है ।
कार्यपालन यंत्री गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की अति आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग के समन्वय से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महानगर ग्वालियर में 16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा । 1 मई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक महानगर ग्वालियर को प्रतिदिन जल प्रदाय किया जावेगा। जिससे महानगर में ग्रीष्म काल में पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।