नरसिंहपुर, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में लाडली बहनों ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कलाई पर राखी बांध कर बधाईयाँ दी। डॉ यादव के नरसिंहपुर पहुंचने पर लाडली बहनों ने सावन के मास में राखी बांध कर बधाईयां दी है।
उन्होंने कहा कि सावन का मास आते ही बहनों की आंखों में चमक बता देती है कि उत्साह, सुखी और उमंग का त्योहार राखी आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हजारों सालों से इसका पताका लहरा रहा है सभी त्योहारों में रक्षाबंधन का पर्व राजा है। यह बहनों के कारण ही संस्कार बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सनातन संस्कृति की जयजय कार हो रही है। इस मौके पर प्रदेश के मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, प्रहलाद पटैल भी मौजूद रहे।