सीधी कांड:मुख्यमंत्री के आदेश पर तीन और आरोपियों के घरो में चला प्रशासन का बुल्डोजर 

* सीधी दुष्कर्म कांड के तीन आरोपियों के मड़वास क्षेत्र स्थित घरों पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और अमले ने की कार्यवाही

 

नवभारत न्यूज

सीधी/मड़वास 26 मई। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वास के दुष्कर्म कांड के तीन आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने अमले और पुलिस बल के साथ आरोपियों के घरों को बुल्डोजर से गिराने की कार्यवाही की गई।

यहां बताते चलें कि मैजिक कॉल एप्प से कॉलेज की मैडम का परिचय देकर छात्राओं को सूनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म एवं लूटपाट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी चारों आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुल्डोजर चल चुका है। मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के जमोड़ी थाना अंतर्गत नौगवां दर्शन सिंह स्थित घर में शनिवार की शाम को ही प्रशासन का बुल्डोजर चल चुका था। आज सुबह प्रशासनिक अमला मड़वास ग्राम पंचायत स्थित आरोपी सगे भाईयों संदीप व राहुल पिता बंशगोपाल प्रजापति के घर जेसीबी मशीन के साथ पहुंचा और वहां घर गिराने की कार्यवाही की गई। इसके बाद प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत जोड़ौरी के अकला गांव आरोपी लवकुश पिता मंगल प्रसाद प्रजापति के घर पहुंचा। यहां भी घर गिराने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। तीनों आरोपियों के घर गिराने की कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण जन भी काफी संख्या में जमा रहे। आरोपियों का अपराध इतना घिनौना माना जा रहा है कि लोग उन पर सख्त कार्यवाही की मांग लगातार कर रहे हैं। मड़वास अंचल में तीनों आरोपियों के घरों को गिराने की कार्यवाही के दौरान मझौली एसडीएम आरपी त्रिपाठी, तहसीलदार मड़वास संतोष अरिहा, एसडीओपी कुसमी/ मझौली सुश्री रोशनी ठाकुर, मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा, पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा, विद्युत मंडल मड़वास के कनिष्ट अभियंता राजेन्द्र ङ्क्षसह राजपूत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, कर्मचारी, राजस्व अमला, पुलिस अमला के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांगा के डॉ. गुरुप्रसाद द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली की एंबूलेंस, नगर परिषद मझौली का फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रहा। घरों को गिराने की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजे तक चली।

०००००

मझौली में पुलिस की चल रही विवेचना

 

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के पश्चात रीवा रेंज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर मामले की विवेचना के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा इस घटना की बारीकी के साथ विवेचना की जा रही है। घटना में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा शनिवार को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से इस संबंध में विस्तृत पूंछतांछ के साथ ही साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दरअसल घटना से पीडि़त चार छात्राओं द्वारा मझौली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं आरोपियों द्वारा पुलिस को पूंछतांछ में बताया गया है कि उनके द्वारा सात छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दहशत के कारण अन्य पीडि़त छात्राएं अभी आगे नहीं आ सकी थीं। जिसके लिए एसआईटी टीम यह प्रयास कर रही है कि इस तरह की घटना से पीडि़त सभी छात्राएं आगे आएं जिससे उनको भी इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। आरोपियों द्वारा अनुसूचित जन जाति वर्ग की ज्यादातर छात्राओं को स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर झांसा देते हुए इस तरह की घटना को सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दिया गया है।

००००००

मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज आरोपियों के घरों को गिराने की कार्यवाही की गई है। इस मामले में आगे भी जो कोई आरोपी सामने आता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आज मड़वास अंचल में गिराए गए तीनों घरों के दौरान विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

आरपी त्रिपाठी, एसडीएम मझौली

 

छात्राओं के साथ दुष्कर्म एवं लूटपाट के आरोपियों के यहां जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज प्रशासन का बुल्डोजर चला है। जघन्य एवं घिनौना अपराध करने वाले आरोपियों पर इसी तरह से प्रशासन की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। आज जो कार्यवाही मड़वास अंचल में की गई है वह विधिक नियमों के अनुसार हुई है।

 

संजय अरिहा, तहसीलदार मड़वास

Next Post

आज विदिशा पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों से हटाये गए अतिरिक्त साउंड

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – सीमित आवाज और मानक के अनुसार ही साउंड बजाए जाने की अनुमति – सीएसपी ने बताया की चार मस्जिदों से साउंड सिस्टम कम किए गए हैं वहीं मंदिरों की समिति की भी बैठक लेकर शासन के […]

You May Like