संचालक, मैनेजर के खिलाफ एफआईअर दर्ज
जबलपुर। शहर में मसाज पार्लरों की आड़ मेेंं देह व्यापार चल रहा हैं। जिसके चलते पुलिस की छापेमारी भी जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को विजय नगर पुलिस ने आदि प्लाजा स्थित अट्रैक्शंस स्पा सेंटर में दबिश दी, अचानक हुई कार्रवाई से हडकंप मच गया। पुलिस ने सर्चिंग की तो आपत्तिजनक चीज तो नहीं मिली लेकिन जब दस्तावेजों की जांच की तो स्पा सेंटर अवैध तरीके से संचालित होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने इस पर संचालक समेत मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
नहीं थे वैध दस्तावेज-
टीआई वीरेन्द्र पवार सिंह ने बताया कि आर्यन पटेल पिता अशोक पटेल 28 वर्षीय निवासी गढ़ा का अट्रैक्शंस नाम से आदि प्लाजा में स्पा सेंटर हैं जहां अवैध गतिविधियां संचालित होने की पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस ने छापेमारी की जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने जैसे कोई सबूत तो नहीं मिले हैं। लेकिन दस्तावेजों की जांच की गई तो सेंटर अवैध तरीके से संचालित होता पाया गया। संचालक किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। स्पा को सील कर दिया है।
इन पर दर्ज हुई मामला-
मौके पर दो लड़कियां भी मौजूद थीं जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। इस मामले में संचालक आर्यन पटेल पिता अशोक पटेल और मैनेजर आदर्श सिंह पिता कवेंद्र सिंह 24 वर्षीय
निवासी गेट नंबर 4 मदन महल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
15 जनवरी को आओ स्पा सेंटर में हुई थी कार्रवाई-
विदित हो कि 15 जनवरी को शहर के विजय नगर कृषि उपज मंडी के पास आओ स्पा सेंटर में कार्रवाई हुई थी जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया था साथ ही संचालिका शीतल बावरिया निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी निवासी दमोह नाका समेत छह युवतियों को गिरफ्तार किया था।
मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा-
शहर भर में सैकड़ों की संख्या में स्पा सेंटर खुल गए है। स्पा सेन्टरों के भीतर छोटे-छोटे कमरे बन होते हैं। अधिकांश में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। विजय नगर, माढ़ोताल, अधारताल, संजीवनी नगर, नेपियर टाउन, रसल चौक, गोरखपुर, रामपुर, ग्वारीघाट रोड समेत अन्य क्षेत्रों में मसाज पार्लर की आड़ में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहा है।