नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पंटीएम मनी ने भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी एवं सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को अपना गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री अग्रवाल की नियुक्ति से पेटीएम मनी के शासन संरचना को मजबूत किया गया है, जो इसके अनुपालन और अच्छे शासन के प्रति प्रतिबद्धता को और दृढ़ करता है। श्री अग्रवाल लेखा समिति के सदस्य के रूप में तथा जोखिम प्रबंधन समिति और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे।
श्री अग्रवाल का 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है जिसमें भारतीय राजस्व सेवा में उनके प्रतिष्ठित 28 वर्षों का कार्यकाल शामिल है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्रमुख बाजार सुधारों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें 2012 में म्यूचुअल फंड उद्योग के लिए पुनरुद्धार पैकेज और 2015 में फॉर्वर्ड मार्केट्स कमिशन के सेबी के साथ ऐतिहासिक विलय शामिल हैं। उन्होंने आईपीओ सुधारों के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ाने, पीएसयू विनिवेश के लिए ऑफर-फॉर-सेल तंत्र पेश करने और एसएमई एक्सचेंज के विकास का नेतृत्व किया, जिससे छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए वित्तपोषण के अवसरों में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।