अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जायेगी लखनऊ प्रीमियर लीग

लखनऊ 02 नवंबर (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर नवाब नगरी के क्रिकेट प्रेमी अगले साल लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का लुफ्त उठायेगी।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारिणी की एक बैठक डा नवनीत सहगल की अध्यक्षता में बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी के सभागार में हुई। बैठक में आईपीएल की तरह लखनऊ प्रीमियर लीग को लखनऊ में आयोजित करने का निर्णय किया गया।

इस लीग का आयोजन फरवरी -मार्च 2025 में होना प्रस्तावित है। यह लीग छह टीमें लेकर आरम्भ की जाएगी जिसमें लखनऊ में खेलने वाले खिलाड़ी जो क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से पंजीकृत हैं वही भाग ले सकेंगे। आईपीएल में जिस तरह टीमों की नीलामी होती है उसी तरह टीमें नीलाम होंगी। उसके पश्चात् फ्रैन्चाइजी अपनी टीम खिलाड़ियों को नीलामी से खरीदकर बनाएगा।

लखनऊ प्रीमियर लीग होने से लगभग 120 से ज़्यादा उदयीमान खिलाड़ियों को इसमें खेलने के अवसर मिलेंगे। लीग का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। लीग के मैच डे नाइट कराने की योजना है।

Next Post

पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद 02 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान सरकार ने सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए देशभर के हवाई अड्डों पर बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को देश की संघीय जांच […]

You May Like