इस्लामाबाद 02 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान सरकार ने सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए देशभर के हवाई अड्डों पर बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को देश की संघीय जांच एजेंसी को बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय आव्रजन काउंटरों पर ये मशीनें लगायी जायेंगी, ताकि यात्रियों का प्रभावी सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।
बयान में कहा गया है कि मशीनें लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य हो जायेगा। इस कदम से भगोड़ों और वांछित अपराधियों के लिए घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना लगभग असंभव हो जायेगा।