मुंबई पुलिस ने अमेरिका से की लॉरेंस बिश्नोई के भाई को हिरासत में लेने की अपील

मुंबई, 02 नवंबर (वार्ता) मुंबई पुलिस ने अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को हिरासत में लेने की मांग की है।

एक अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका के अधिकारियों ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (25) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में उन्हें सतर्क किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार से अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में अपराध शाखा ने हाल ही में यहां एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

अदालत में दायर आवेदन में मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह उपनगरीय बांद्रा में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर कथित गोलीबारी के मामले में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहती है। लॉरेंस के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुयी गोलीबारी सहित प्रमुख अभियान अनमोल द्वारा कराये जाने का आरोप है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच के दौरान एक आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया था कि अपराध को अंजाम देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने उससे बात की थी।

Next Post

गिरफ्तारी वारंट तामील न होने पर हाईकोर्ट ने जताई हैरानी

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपी को मिला जमानत का लाभ जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने टीआई के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील न होने पर हैरानी व्यक्त की है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने मामले में अधीनस्थ अदालत द्वारा अपनाई […]

You May Like

मनोरंजन