भिंड, 07 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड शहर के अटेर रोड क्षेत्र में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह राहत देने वाली खबर है। इस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता बिजली कटौती की समस्या से आए दिन जूझते थे। लोगों को बिजली मिलती तो वॉल्टेज कम रहता था। ऐसे में क्षेत्रीय लोग आए दिन शिकायत करते थे।
इसके बाद मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए भिंड शहर के अटेर रोड़ पर तीन करोड़ खर्च कर नया सब स्टेशन तैयार कराया गया। बिजली कंपनी की टेक्निकल टीम ने इस सब स्टेशन पर सप्लाई टेस्टिंग का परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है।
अब इस सब स्टेशन से अटेर रोड के बिजली उपभोक्ताओं सप्लाई शुरू होने जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन ने सब स्टेशन का पूजन कर सप्लाई शुरू कर दी है। हालांकि यह सप्लाई अभी टेस्टिंग पीरियड में है। एक दो दिन में नियमित सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
अटेर रोड क्षेत्र की करीब एक दर्जन काॅलोनी और मोहल्ले वासियों को इस सब स्टेशन का सीधा फायदा मिलेगा। यहां बिजली कंपनी ने प्रथम तौर पर फाइव एम्पीयर का ट्रांसफॉर्मर रखवाया है। सब स्टेशन पर इस क्षमता के दो से तीन ट्रांसफॉर्मर रखने लिए स्टैंड तैयार किया गया है। क्षेत्र का लोड बढ़ने पर सब स्टेशन की पावर क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी।
भिंड में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पी के जैन ने आज यहां बताया कि ये सब स्टेशन ढाई करोड़ की लागत से तैयार कराया गया है। इसके शुरू होने से क्षेत्र के करीब तीन हजार उपभोक्ता सीधे तौर लाभान्वित होंगे। भिंड शहर के अटेर रोड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को अब तक वाटर वक्र्स सब स्टेशन से बिजली मिलती थी। वह स्टेशन भी ओवर लोडेड था। वहां भी उपभोक्ता कम होने का लोगों को फायदा मिलेगा।