जॉर्जिया, 05 दिसंबर (वार्ता) जॉर्जिया के त्बिलिसी में विरोध प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्रालय के 150 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया ” त्बिलिसी में विरोध प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्रालय के 150 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।”
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान समूह हिंसक कार्रवाइयों को आयोजित करने तथा उनमें शामिल होने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें नौ साल तक की जेल की सजा सुनाई है।