यरूशलम 05 दिसंबर (वार्ता) इजरायल ने हमास को संघर्ष विराम के अद्यतन मसौदा समझौता सौंपा है, जिसमें कुछ इजराइली बंधकों की रिहाई और गाजा पट्टी में युद्ध विराम का प्रावधान है।
एक्सियोस समाचार पोर्टल ने गुरुवार को दो इजराइली अधिकारियों के हवाले से दी गयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, कई मंत्रियों और सुरक्षा सेवाओं के प्रमुखों के बीच रविवार को हुई बैठक में नए इजरायली प्रस्ताव पर सहमति बनी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मसौदे में 42 से 60 दिनों की अवधि के लिए युद्ध विराम, साथ ही हमास की कैद से सभी महिलाओं, 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और गंभीर स्वास्थ्य स्थिति वाले बंधकों की रिहाई शामिल है।
मसौदे के प्रावधानों से कथित तौर पर मिस्र के वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिन्होंने सोमवार और मंगलवार को वार्ता के दौरान उन्हें हमास के प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया, लेकिन अद्यतन रूपरेखा पर फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की स्थिति अज्ञात बनी हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल को उम्मीद है कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या, लेबनान में युद्ध विराम और अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव के कारण वार्ता की बहाली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।