कीव, 05 दिसंबर (वार्ता) रूस के कुर्स्क क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 280 से अधिक सैनिक मारे गये हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा “ पिछले 24 घंटों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने 280 से अधिक सैनिकों को खो दिया है। एक टैंक, दो लड़ाकू बख्तरबंद वाहन, तीन कारें, एक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध स्टेशन और दो मोर्टार नष्ट हो गए।”
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कुल मिलाकर, यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में आक्रामक अभियान के दौरान 37,935 से अधिक सैनिकों खो दिये हैं और उनके 229 टैंक नष्ट हो गये हैं।