जबलपुर। मण्डला रोड रिछाई तिराहा पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर एक यात्री बस को रोका गया। जिसके बाद एक यात्री की सर्चिंग के दौरान गांजे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब 2 किलो 45 ग्राम गांजा कीमती 40 हजार रूपये का जप्त किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा ने बताया कि मण्डला रोड रिछाई तिराहा पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बस क्रमाक एमपी 20 पीए 0943 को रोक कर कन्डैक्टर से बस के दस्तावेज के सम्बंध में पूछताछ करने के दौरान बस में पीेछे बैठा व्यक्ति बैग उठाकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर यात्री विनय रजक 20 वर्ष निवासी गुडगवाॅ बरोदा पनागर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर बैग के अंदर प्लास्टिक से लिपटे हुये 2 पैकिट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 2 किलो 45 ग्राम गांजा कीमती लगभग 40 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।