44 वर्ष पुराने नर्मदा पुल की मध्य की स्लैब धसी

पुल पर पड़ा गड्ढा

जितेन्द्र पुरोहित

नेमावर: नर्मदा के हरदा एवं देवास के मध्य नेमावर हंडिया के 44वर्ष पुराने पुल के मध्य वाले भाग की स्लेब धंस जाने के के कारण बीच पुल में करीब 12बाय12का होल बन गया. जिसकी सूचना करीब दो बजे नेमावर थाने को लगी.थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने तत्काल एक्शन लेकर होल वाले स्थान को वेरिकेट कर सुरक्षित किया तथा आधे भाग से वाहनों की आवाजाही चालू रखी थी.

परंतु 5बजे बाद भारी वाहनों को संदलपुर फाटे से मोड़ कर भेरुंदा मार्ग से डायवर्ड कर दिए ताकि संभावित दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सके. पूर्व में 2017 में भी इसी पुल में होल हो गया था. पुल का निर्माण 1981 में हुआ था. अभी वर्तमान में पुल में कई स्थानों पर ऊपरी कोट के सरिए बाहर दिखाई दे रहे है परंतु जिम्मेवार अनदेखी कर इस महत्वपूर्ण नागपुर इंदौर मार्ग के इस पुल को अनदेखा किए हुए है.

Next Post

साक्षात्कार में सिलेक्शन नहीं हुआ था तो किया धमकी भरा मेल

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईआईटी कैम्पस के केन्द्रीय विद्यायल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार इंदौर:बुधवार 17 सितम्बर को सिमरोल स्थित आईआईटी कैम्पस के कन्द्रीय विद्यायल को बम से उड़ाने की धमकी देकर शहर में डर का माहौल […]

You May Like