कोलकाता, 11 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल में दक्षिणी कोलकाता के कैमक स्ट्रीट में अस्थायी रूप से बंद तीन मंजिला इमारत में मंगलवार को भीषण आग लग गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग सुबह करीब 10:40 बजे कैमक स्ट्रीट में अस्थायी रूप से बंद तीन मंजिला व्यावसायिक स्थल पर लगी, जहां बार-कम-रेस्टोरेंट था।
घटना की सूचना मिलते ही राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
श्री बोस ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि आबकारी मंजूरी के नवीनीकरण के कारण भोजनालय-सह-बार पिछले तीन महीने से बंद है।
कोलकाता पुलिस उपायुक्त (दक्षिण डिवीजन) प्रियब्रत रॉय ने कहा कि आग लगने के समय इमारत के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था।