ग्वालियर:मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों के साथ ही पैरामिलट्री फोर्स को लगाया गया था, वहीं पुलिस अफसर लगातार गश्त करते हुए पूरे माहौल की निगरानी में जुटे रहे।
एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशन में ग्वालियर पुलिस विगत डेढ़ माह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई थी। मंगलवार को इस तैयारी की अग्नि परीक्षा थी, जिसमें पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा।
प्री प्लानिंग के तहत करीब पांच सैकड़ा क्रिटीकल पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। जहां सीआरपीएफ व एसएएफ जवानों के साथ ही हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट लगातार गश्त करते हुए पूरी स्थिति पर नजर रख रहे। एसपी धर्मवीर सिंह भी सुबह से शहर भर में भ्रमण करते हुए अधीनस्थों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे।
कंट्रोल रूम में डटा अतिरिक्त फोर्स:
पोलिंग बूथों पर तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ही गए, इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर पुलिस कंट्रोल रूम में भी अतिरिक्त फोर्स डटा हुआ था। यदि कोई घटना घटित होती, अथवा कोई अप्रिय स्थिति बनती, तो यह अतिरिक्त बल तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में करता।