ढाई साल में बनेगा 6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर

सिंधिया ने कहा – कॉरिडोर से नए ग्वालियर का विकास होगा
ग्वालियर। दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उनके 4 साल के प्रयास सफल हुए हैं। रू 4,613 करोड़ के 6 लेन कॉरिडोर से एक नए ग्वालियर का विकास होगा। ग्वालियर के गौरव को राष्ट्र और विश्व स्तर पर फिर से स्थापित करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार संकल्पबद्ध है। रू 10,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं से ग्वालियर सशक्त होगा।
आज यहाँ सिंधिया ने प्रेस वार्ता में ग्वालियर को नवीन सौगात 6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि कल ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ग्वालियर के लिए रू 4,613 करोड़ की इस परियोजना की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि ढाई साल में पूरा होगा 6 लेन एवं ग्वालियर से आगरा के यात्रा समय में करीब 50 फीसदी की कमी आएगी। 88 किलोमीटर लम्बे 6 लेन कॉरिडोर में 8 ब्रिज और 6 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि इस परियोजना को हम करीब 2.5 साल में पूर्ण करें। यह अनेक नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, रोजगार और व्यापार को बड़ा फायदा मिलेगा।
सिंधिया ने बताया कि 4 साल से उनका सपना था कि ग्वालियर को एक एक्सप्रेसवे देना चाहिए। उन्होंने नितिन गडकरी से इसके लिए अनुरोध किया और उन्होंने असंभव को संभव करते हुए ग्वालियरवासियो को यह सौगात दी है। यह 6 लेन आगरा में एनएच 19 से जुड़ेगा, ग्वालियर में पोरबंदर – ग्वालियर – सिल्चर ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच 27 से जुड़ेगा और मुख्य पर्यटन स्थल जैसे ग्वालियर किला , आगरा किला और ताज महल से आवाजाही बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि हम ग्वालियर के विकास के लिए हम रू 10,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं को विकसित कर रहे है। सिंधिया ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने रू 500 करोड़ का ग्वालियर हवाईअड्डा बनाया है, 500 करोड़ का रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है, 1600 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है। इसी के साथ हम मुरार नदी को स्वच्छ बना रहे है, चंबल से पानी लाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। कुल करीब रू 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं से हम ग्वालियर को एकबार फिर सशक्त बनाएंगे। इसके साथ ही 11 हज़ार करोड़ का अटल एक्सप्रेस वे बन रहा है ।ग्वालियर अब दिल्ली का एक सब्स्टियूट शहर के रूप में बनने को तैयार हो रहा है । केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए है। उन्होंने शहर में निर्माणधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Next Post

5 अगस्त से शुरू होगा रुद्र महायज्ञ -सवा करोड़ शिवलिंग का होगा निर्माण

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भागवत के लिए मांडरे की माता से निकलेगी कलश यात्रा ग्वालियर। श्रावण के पवित्र महीने में श्रीरुद्र महायज्ञ सेवा समिति व गुरूवाणी सेवा ट्रस्ट द्वारा 5 से 13 अगस्त तक श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा […]

You May Like

मनोरंजन